बिहार के सहरसा में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की पत्नी और मासूम की मौत

पटना, 30 नवंबर (हि.स.)।

बिहार मे सहरसा जिले के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर चिड़ैया थाना क्षेत्र के रैठी-भेलाही मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को रौंद दिया। इस दुर्घटना में एक महिला सहित उसकी दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है जबकि पति व एक बच्चे इलाजरत है। मृतकों की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के बलहा बाजार निवासी अमित सादा की 25 वर्षीय पत्नी काजल देवी एवं पुत्र 2 वर्षीय वीर कुमार के रूप में की गई है।

चिड़ैया थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के संबंध में चिड़ैया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रेमचन्द चौधरी ने बताया कि एक हाईवा ट्रक मेटल अनलोड कर वापस खगड़िया की ओर जा रहा था। बलहा बाजार की ओर से अमित कुमार अपनी पत्नी व दो बच्चों को लेकर वापस रैठी आ रहा था। इस बीच रैठी आरा मील के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में काजल देवी की मौत तत्काल घटनास्थल पर ही हो गई जबकि जख्मी मासूम को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया लेकिन कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी