बिलासपुर में आधी रात पकड़ा गया शातिर चोर, जैकेट में मिला गहनों का खजाना

सीसीटीवी फुटेज।

बिलासपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 9 दिसंबर की ठंडी रात पुलिस के चौकसी भरे गश्त ने एक बड़े चोरी के मामले का पर्दाफाश कर दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंगला चौक के पास अचानक पुलिस को देखकर भागने लगा एक युवक, जवानों की सूझबूझ और फुर्ती से कुछ ही मिनटों में गिरफ्तार हो गया। एसएसपी रजनेश सिंह ने मुस्तैदी दिखाने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना की है।

एसएसपी रजनेश सिंह के अनुसार, बीते देर रात करीब 1 बजे आरक्षक सोनू पाल और आशीष राठौर मंगला चौक से शांति नगर की ओर पैदल गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक जैकेट पहने उनकी तरफ आता दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों की नजर जैसे ही उस पर पड़ी, युवक ने अचानक मुड़कर दौड़ लगानी शुरू कर दी। उसके संदिग्ध व्यवहार को भांपते हुए दोनों जवान तुरंत उसके पीछे दौड़े। पैदल गश्त कर रहे जवानों ने वायरलेस के जरिए पेट्रोलिंग वाहन से भी सहायता मांगी और धुरीपारा क्षेत्र में उसे पकड़ने में सफलता हासिल कर ली।

गिरफ्तारी के बाद युवक ने अपना नाम संजय ध्रुव (निवासी—सकरी) बताया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो जैकेट असामान्य रूप से भारी लग रही थी। जेबें खाली थीं, लेकिन शक गहराया। जब जैकेट को अंदर से चेक किया गया और फाड़कर देखा गया तो जवान भी दंग रह गए। अंदर सोने-चांदी के गहने, कैश और सिक्कों का जखीरा छिपा रखा था।

पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसने देवेंद्र नगर के एक सूने मकान से चोरी की है। पुलिस उसे मौके पर ले गई, जहां उसने शिक्षक चंद्रभान सिंह ठाकुर के घर को चोरी की जगह बताया। पुलिस ने मालिक से संपर्क कर जब्त सामान का मिलान कराया, जो सही पाया गया।

एसएसपी रजनेश सिंह के अनुसार, पुलिस ने आरोपित के पास से मिले सोने-चांदी के जेवर, नोट और सिक्के समेत करीब 1.25 लाख रुपये का चोरी का सामान जब्त किया। पुलिस आराेपित संजय ध्रुव को आज बुधवार काे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय