केंद्र सरकार ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया : बंगाल विधानसभा अध्यक्ष

कोलकाता, 12 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के अवसर पर विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होते हुए पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री से सीधे सवाल किया कि केंद्र सरकार इस मामले में क्या कर रही है।

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार देख नहीं रही कि वहां के बांग्ला अल्पसंख्यकों (हिंदू शब्द का इस्तेमाल नहीं किया) पर किस तरह के हमले हो रहे हैं। लोगों को पानी में डुबाकर मार रहे हैं और लोग उस पर खुश हो रहे हैं, यह कौन सा देश है? इस मामले में देश के प्रधानमंत्री की क्या भूमिका है?” उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं हो सकती क्योंकि यह दो देशों का मामला है।

बिमान ने आगे कहा, “इतने सारे बांग्ला अल्पसंख्यकों को पीटा गया, उन पर तरह-तरह के अत्याचार किए जा रहे हैं। इसके खिलाफ कौन से कदम उठाए जा रहे हैं?”

इस दौरान, स्वामी विवेकानंद के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रधानमंत्री लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर बिमान बंद्योपाध्याय ने पलटवार करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि शुभेंदु अधिकारी वास्तविक रूप से कुछ समझते हैं। स्वामी विवेकानंद क्या कह गए, उन्हें समझ में नहीं आया, इसलिए वे ऐसे बयान दे रहे हैं। यह केवल राजनीतिक उद्देश्य से कहा गया है। पहले भी कई प्रयास किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ने क्या किया, क्या कहा और किस संदर्भ में कहा, यह मेरे ध्यान में नहीं आया। केंद्र सरकार का कोई योगदान दिखाई नहीं देता। उल्टा हमारी राज्य सरकार को मिलने वाला पैसा रोक दिया गया।”

इसके अलावा भाजपा द्वारा स्वामी विवेकानंद के घर पर तृणमूल महासचिव अभिषेक बंद्योपाध्याय की युवराज लिखी तस्वीर पर उठाए गए सवाल पर बिमान ने छोटा लेकिन स्पष्ट जवाब दिया, ऐसा नहीं होना चाहिए था।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर