बिराटी के जदुबाबू बाजार में भीषण अग्निकांड, दो सौ से अधिक दुकानें जलकर खाक
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
उत्तर 24 परगना, 30 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिले में बिराटी स्टेशन से सटे यदुबाबू बाजार में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से करीब दो सौ से अधिक दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जिससे सैकड़ों छोटे व्यापारी एक ही रात में सर्वस्व खो बैठे। बाजार में आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। व्यापारियों ने घटना की पूर्ण और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार रात अचानक बाजार से आग की लपटें उठने लगीं। जब तक व्यापारियों को सूचना मिली, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और लगभग पूरा बाजार उसकी चपेट में आ चुका था। बाजार की सभी दुकानें टिन की छत वाली थीं और वहां कोई अग्नि-निरोधक व्यवस्था मौजूद नहीं थी। इसी कारण आग तेजी से फैलती चली गई और कुछ ही समय में पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया।
इस बाजार में इलेक्ट्रिक सामान की दुकान चलाने वाले व्यापारी नुपुर चक्रवर्ती ने बताया,
“मुझे रात में एक फोन आया। कहा गया कि तुरंत आ जाओ, यहां सब कुछ खत्म हो गया है। करीब 200 दुकानें थीं, मेरी भी एक इलेक्ट्रिक दुकान थी, सब जल गया।”
एक अन्य व्यापारी अपनी जलती दुकान को देखकर फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने व्यथित स्वर में कहा,
“यह तो श्मशान बन गया है। आंखों के सामने सब कुछ जलकर खत्म हो गया।”
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सात दमकल इंजनों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, दमकल कर्मियों की तत्परता के बावजूद तब तक बाजार पूरी तरह जल चुका था।
घटनास्थल पर उत्तर दमदम नगरपालिका के चेयरमैन विधान विश्वास भी पहुंचे। उनके साथ कई पार्षद मौजूद थे। पीड़ित व्यापारियों की दुर्दशा देखकर उन्होंने उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। विधान विश्वास ने कहा,
“यह बाजार नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत आता है। हम व्यापारियों के साथ हैं। उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी और पुनर्वास की कोशिश की जाएगी।”
उन्होंने पूरे मामले की विस्तृत जांच की भी मांग की।
इस भीषण अग्निकांड से इलाके में आक्रोश का माहौल है। पीड़ित व्यापारी अब प्रशासन से आर्थिक मदद और जल्द पुनर्वास की मांग कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



