गोली लगने से युवक घायल, अस्पताल में इलाजरत

हावड़ा, 12 जनवरी (हि. स.)। उत्तर हावड़ा के उड़ियापाड़ा इलाके में रविवार रात हुई गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया। इस घटना में तारक बारिक नामक एक युवक गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपितों की पहचान सूचित सिंह और राज पांडे के रूप में हुई है, जबकि तीसरा आरोपित बाहरी बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, रविवार रात इलाके में तीन युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनमें से एक युवक पिस्तौल निकालकर धमकी दे रहा था। जब स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करने और पिस्तौल छीनने का प्रयास किया, तो तीनों आरोपित भागने लगे। स्थानीय लोगों ने जब उनका पीछा किया, तो एक बाहरी युवक ने पीछे मुड़कर फायरिंग कर दी, जिससे तारक बारिक घायल हो गया। गोलाबाड़ी थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता