बिष्णुपुर में भाकपा के ‘गो बैक’ पोस्टरों से सियासी हलचल, रविवार सुबह दीवारों पर दिखे बैनर
- Admin Admin
- Jan 04, 2026

बांकुड़ा, 04 जनवरी (हि. स.)। रविवार सुबह बिष्णुपुर शहर में उस समय राजनीतिक हलचल तेज हो गई, जब शहर के विभिन्न इलाकों की दीवारों पर भाकपा (माले) द्वारा उल्लेखित ‘गो बैक’ लिखे पोस्टर और बैनर देखने को मिलने से सियासी हलचल मच गई है। कार्तिक महाराज के खिलाफ लगाए गए इन पोस्टरों ने स्थानीय स्तर पर चर्चा और विवाद को जन्म दे दिया है। एक ही तरह के पोस्टर कई स्थानों पर लगाए गए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले, तब कई प्रमुख सड़कों, बाजार क्षेत्रों और आवासीय इलाकों की दीवारों पर ये पोस्टर नजर आए। पोस्टरों पर भाकपा (माले) का नाम अंकित होने से मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है।
उधर, दूसरी ओर आने वाले हिंदू धार्मिक सम्मेलनों में कार्तिक महाराज की उपस्थिति की मांग लगातार बढ़ रही है। कार्तिक महाराज ने विभिन्न मंचों से हिंदू समाज से एकजुट होकर सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में हो रही धार्मिक हिंसा को लेकर भी विभिन्न मंचों से कड़ी भर्त्सना की है। उनके इस रुख को लेकर हिंदू समाज के एक बड़े वर्ग में समर्थन देखा जा रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कार्तिक महाराज की बढ़ती लोकप्रियता और सक्रियता के चलते उनके विरोध में भी गतिविधियां तेज हो रही हैं। रविवार सुबह बिष्णुपुर की दीवारों पर दिखाई दिए भाकपा (माले) के ‘गो बैक’ पोस्टर इसी सियासी टकराव का संकेत माने जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



