बिष्णुपुर मेले में अभिनेता जीत के कार्यक्रम के दौरान भारी हंगामा, पुलिस को करना पड़ा हल्का लाठीचार्ज

बांकुड़ा, 28 दिसंबर (हि.स.)। बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर में चल रहे मेले में शनिवार रात उस समय हालात बेकाबू हो गए, जब अभिनेता जीत के कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी और हालात इतने बिगड़ गए कि पूरे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी और तोड़फोड़ शुरू हो गई।

23 दिसंबर से बिष्णुपुर में शुरू हुआ यह मेला राढ़ बंगाल के कुटीर उद्योग, पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। मेला शुरू होने के बाद शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन शनिवार रात तस्वीर पूरी तरह बदल गई। यदुभट्ट मंच पर अभिनेता जीत समेत अन्य कलाकारों के नृत्य-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। तय कार्यक्रम के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे मंच पर कार्यक्रम शुरू हुआ।

कार्यक्रम देखने के लिए न केवल बिष्णुपुर बल्कि पूरे बांकुड़ा जिले के अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचे। जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ता गया, भीड़ भी लगातार बढ़ती गई। हालात ऐसे बन गए कि पुलिस के लिए भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कुछ ही पलों में कार्यक्रम स्थल युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गया।

उत्तेजित दर्शकों के एक हिस्से ने मंच के सामने लगे बैरिकेड तोड़ दिए। इसके साथ ही मंच के सामने रखी गई सैकड़ों कुर्सियों को तोड़कर तहस-नहस कर दिया गया। आरोप है कि वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों को भी नहीं बख्शा गया। इसके अलावा मेले में लगे कई दुकानों में भी तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाएं सामने आई हैं। मंच पर लगे कई बैनर और फ्लेक्स भी फाड़ दिए गए।

स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा, लेकिन इससे नाराजगी और बढ़ गई। धक्का-मुक्की में कई दर्शकों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को अव्यवस्था फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया, हालांकि बाद में उन्हें व्यक्तिगत बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “ऐसा लग रहा था जैसे जान ही चली जाएगी। परिवार के लोगों को सुरक्षित घर ले जाना मुश्किल हो गया था। हमें डर था कि हम वापस लौट पाएंगे या नहीं। पुलिस उस समय क्या कर रही थी, वह सिर्फ खड़ी होकर देखती रही।”

हालांकि, मेला आयोजकों का दावा है कि इस अव्यवस्था के बावजूद मुख्य कार्यक्रम प्रभावित नहीं हुआ। अभिनेता जीत और अन्य कलाकार निर्धारित समय तक मंच पर प्रस्तुति देने के बाद सुरक्षित रूप से कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। फिलहाल, प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है ताकि मेले के आगामी दिनों में ऐसी स्थिति दोबारा न बने।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय