भागलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधानसभा उम्मीदवार डॉ. मृणाल ने जगद्गुरु आचार्य रामभद्राचार्य के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने उमर खालिद और शरजील इमाम को मृत्युदंड दिए जाने की बात कही थी।
डॉ. मृणाल ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उमर खालिद और शरजील इमाम जैसे लोग देश में अर्बन नक्सलवाद को बढ़ावा देने वालों में शामिल हैं, जो राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए गंभीर खतरा हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और मृत्युदंड की मांग पूरी तरह जायज है।
उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के प्रति नरमी दिखाना आने वाली पीढ़ियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं राजस्थान के जयपुर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर जगद्गुरु आचार्य रामभद्राचार्य के बयान पर भी डॉ. मृणाल ने प्रतिक्रिया दी है।
आचार्य रामभद्राचार्य ने राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने की बात कही थी। इस पर डॉ. मृणाल ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष का होना आवश्यक है, लेकिन मौजूदा समय में राहुल गांधी की न तो नेतृत्व क्षमता दिखाई दे रही है और न ही संगठनात्मक शक्ति। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न तो अपनी पार्टी को एकजुट कर पा रहे हैं और न ही देश के सामने एक प्रभावशाली विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। डॉ. मृणाल के अनुसार, ऐसे में जगद्गुरु द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह तार्किक और परिस्थितियों के अनुरूप है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



