बंगाल में भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी, थाने में दर्ज कराई शिकायत

कोलकाता, 27 दिसंबर (हि. स.)। नदिया जिले की हरिणघाटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक और लोकगायक से नेता बने आशीम कुमार सरकार को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। विधायक ने इस संबंध में चाकदह थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

आशीम कुमार सरकार का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। शिकायत में उन्होंने पुलिस को दो मोबाइल नंबर भी सौंपे हैं, जिनसे यह धमकी भरे कॉल आ रहे थे। विधायक ने पुलिस से अनुरोध किया है कि कॉल करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

विधायक ने बताया कि धमकी देने वाले पहले गाली-गलौज करते हैं और उसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। यह कॉल बार-बार उन्हीं दो नंबरों से किए गए हैं, जिनकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी है।

मीडिया से बातचीत में आशीम कुमार सरकार ने कहा कि बांग्लादेश के मयमनसिंह में हिंदू परिधान फैक्ट्री कर्मी दीपु चंद्र दास की लिंचिंग और वहां हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनके कुछ बयानों को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किया गया। इसके बाद ही उन्हें धमकी भरे फोन आने लगे।

उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के बेनापोल-पेट्रापोल इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक धार्मिक ग्रंथ को लेकर तार्किक और जानकारीपूर्ण बातें रखी थीं। कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया। हालांकि असहमति जताने के लिए कानूनी रास्ते मौजूद हैं, न कि धमकी देने का तरीका।

आशीम कुमार सरकार का दावा है कि इन धमकी भरे कॉल के पीछे किसी संगठित समूह का हाथ हो सकता है। उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि आशीम कुमार सरकार हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर काफी मुखर रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के कुछ नेताओं द्वारा भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों को लेकर दिए गए बयानों को भी कड़ी भाषा में खारिज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर