4 दिसंबर को धर्मशाला से परिवर्तन की हुंकार भरेगी जनता : राजीव बिंदल
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
शिमला, 30 नवंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि 4 दिसंबर को धर्मशाला के जोरावर सिंह स्टेडियम में कांग्रेस सरकार के तीन साल के कुशासन, व्यवस्था पतन और झूठे वादों के खिलाफ एक ऐतिहासिक जनआक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन प्रदेश की पीड़ित जनता की आवाज बनेगा और इसी दिन से हिमाचल में सरकार परिवर्तन की हुंकार गूंजेगी।
डॉ. बिंदल ने रविवार को एक बयान में कहा कि वर्ष 2022 में कांग्रेस पार्टी झूठी गारंटियों और बड़े-बड़े वादों के सहारे सत्ता में आई थी, लेकिन तीन वर्षों में सरकार ने जनता को केवल ठगा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है, महिलाएं अपने साथ धोखे का दर्द महसूस कर रही हैं, महंगाई लगातार चरम पर है और पूरे प्रदेश में माफिया राज हावी हो चुका है। उन्होंने कहा कि जनता अब इस सरकार से पूरी तरह निराश हो चुकी है और बदलाव का मन बना चुकी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा अन्याय किया है। सरकारी नियुक्तियों पर रोक लगाकर “मित्र” नाम की व्यवस्था लागू की गई, जिसमें युवाओं को केवल 4000 से 5000 रुपये देकर उनका शोषण किया जा रहा है। इसके खिलाफ 4 दिसंबर को युवा अपनी सबसे बुलंद आवाज उठाएंगे।
महिलाओं से किए गए वादों का जिक्र करते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि 28 लाख बहनों को 1500 रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक एक रुपये भी नहीं मिला। 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की गई थी, लेकिन उल्टा बिजली दरें बढ़ा दी गईं। बस किराए में महिलाओं को दी जाने वाली 50 प्रतिशत छूट खत्म कर दी गई। इसके साथ ही पानी, राशन और आवश्यक वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई, जिससे जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में कानून व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ गई है। हत्या, बलात्कार, लूट, नशा तस्करी और खनन माफिया की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। खनन माफिया पहाड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और नशा माफिया युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि तीन वर्षों में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं और प्रदेश कर्ज के बोझ में डूबता जा रहा है। जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है और सरकार केवल झूठे आश्वासन देकर समय बर्बाद कर रही है।
उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर को हजारों की संख्या में युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और भाजपा कार्यकर्ता धर्मशाला पहुंचेंगे और इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



