बांग्लादेश में हिंदू शिक्षक का घर जलाए जाने का वीडियो साझा कर भाजपा ने की मुर्शिदाबाद से तुलना

कोलकाता, 16 जनवरी (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को पड़ोसी बांग्लादेश के सिलहट जिले के गोवाइनघाट में एक हिंदू शिक्षक के घर को जलाए जाने का वीडियो साझा करते हुए इसकी तुलना पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक बहुल मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा की घटनाओं से की है।

भाजपा की सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह वीडियो साझा किया। उन्होंने दावा किया कि संबंधित शिक्षक का घर केवल इसलिए जला दिया गया क्योंकि वह हिंदू थे।

सोशल मीडिया पोस्ट में मालवीय ने वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह पिछले वर्ष पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ भड़के हिंसक प्रदर्शनों के दौरान हिंदू घरों को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया था, उसी तरह बांग्लादेश में भी हिंदू परिवार पर सुनियोजित हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि गोवाइनघाट, सिलहट में शिक्षक बिरेंद्र कुमार डे उर्फ ‘झुनू सर’ का घर आग के हवाले कर दिया गया। ये किसी आकस्मिक हिंसा का नहीं, बल्कि लक्षित उत्पीड़न का उदाहरण है।

मालवीय ने गोवाइनघाट की घटना का उल्लेख करते हुए चेतावनी दी कि यदि पश्चिम बंगाल के हिंदू बंगाली समय रहते खतरे को नहीं समझेंगे, तो उन्हें भी मुर्शिदाबाद के समसेरगंज में पिछले वर्ष हुए दंगों के दौरान हरगोबिंदो दास और चंदन दास की लिंचिंग जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसक घटनाओं को पश्चिम बंगाल के हिंदू समाज के लिए चेतावनी के रूप में देखा जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं। पिछले महीने एक हिंदू परिधान कारखाना कर्मचारी दीपु चंद्र दास की हत्या को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे। इस घटना के बाद दिल्ली से कोलकाता और भोपाल से हैदराबाद तक आक्रोश देखने को मिला था।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर