हिमाचल में अधिकारी बेलगाम, कांग्रेस सरकार का संरक्षण साफ: भाजपा
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
शिमला, 13 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के उपाध्यक्ष एवं सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं और इसके पीछे कांग्रेस सरकार का खुला संरक्षण साफ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अनुशासन कमजोर पड़ रहा है और सत्ता से जुड़े लोग बिना किसी डर के गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, जो प्रदेश के लिए चिंताजनक स्थिति है।
डॉ. राजीव भारद्वाज ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की विवादित सोशल मीडिया पोस्ट और उससे जुड़े पूरे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के बाहर से आए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर जिस तरह सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया पर टिप्पणियां की गईं, वे संवैधानिक मर्यादाओं के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि है, जहां देश के अलग-अलग हिस्सों से आए अधिकारी और कर्मचारी लंबे समय से ईमानदारी और समर्पण के साथ सेवा करते रहे हैं। ऐसे बयानों से प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक एकता को नुकसान पहुंचता है।
भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि मंत्री और अधिकारी खुलेआम बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार की ओर से न तो कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने आई है और न ही किसी तरह की सख्त कार्रवाई देखने को मिली है। उनके मुताबिक मुख्यमंत्री की चुप्पी यह सवाल खड़ा करती है कि क्या सरकार इन बयानों से सहमत है या फिर प्रशासन पर उसका नियंत्रण कमजोर पड़ चुका है। दोनों ही स्थितियां हिमाचल के हित में नहीं हैं।
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को संविधान और सेवा नियमों के तहत निष्पक्ष रूप से काम करना चाहिए। राजनीतिक संरक्षण के भरोसे मर्यादा तोड़ना अनुशासनहीनता है और इससे जनता का विश्वास भी कमजोर होता है।
भाजपा उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मांग की कि पूरे मामले पर तुरंत स्पष्ट और सार्वजनिक रुख अपनाया जाए, विवादित बयानों पर जवाबदेही तय की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि हिमाचल प्रदेश में प्रशासनिक गरिमा, अनुशासन और आपसी सौहार्द से किसी भी तरह का समझौता न हो। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की गरिमा और प्रदेशवासियों के सम्मान से जुड़े मुद्दों पर लगातार आवाज उठाती रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



