भाजपा ने कांग्रेस मंत्री जगत सिंह नेगी और उनके बेटे पर साधा निशाना
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
शिमला, 28 नवंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने कांग्रेस सरकार और मंत्री जगत सिंह नेगी पर आधारहीन बयानबाज़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने शुक्रवार को शिमला में प्रेस वार्ता में कहा कि विधानसभा के अंदर दिए गए मंत्री जगत नेगी के हालिया बयान से साफ दिखता है कि वह बिना किसी तथ्य के भाषा की मर्यादा तोड़ते हुए अनाप-शनाप बोल रहे हैं और केवल चर्चा में बने रहने के लिए गैर-जिम्मेदाराना तरीके से बयानबाजी कर रहे हैं। कटवाल ने आरोप लगाया कि उनके वक्तव्य से ऐसा महसूस होता है कि मंत्री महोदय मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और कड़वी व गलत टिप्पणियों के माध्यम से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणी को लेकर कटवाल ने कहा कि जगत नेगी को ऐसे संगठन पर टिप्पणी करने से पहले कई बार सोचना चाहिए, जो 1925 से लगातार राष्ट्रहित, समाजहित और व्यक्ति निर्माण के कार्यों के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि संघ के खिलाफ काल्पनिक और निराधार आरोप लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह कांग्रेस की विकृत मानसिकता को दर्शाता है। कटवाल ने मांग की कि मंत्री जगत नेगी तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और अपने बयान वापस लें।
संजीव कटवाल ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री जनता के बीच काम करने की बजाय मीडिया में बने रहने के लिए केवल बयानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में जब मंत्री जगत नेगी आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंचे, तो राहत मांगने आए पीड़ितों पर ही एसएआर के तहत मामला दर्ज करवा दिया गया, जो उनकी जनविरोधी सोच को दिखाता है और यह बेहद निंदनीय है।
प्रेस वार्ता में कटवाल ने मंत्री जगत नेगी के बेटे विक्रम नेगी पर लगे गंभीर आरोपों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि हाल ही में विक्रम नेगी की पत्नी ने घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना, गला दबाकर हत्या की कोशिश, रोजाना अपमानित करने, शादी के गहने जब्त करने और खर्चा-पानी बंद करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। कटवाल ने आरोप लगाया कि शिकायतें दर्ज होने के बावजूद “मंत्री का बेटा” होने के कारण कार्रवाई रोक दी गई है और पुलिस प्रशासन खामोश है, जो बेहद शर्मनाक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



