भाजपा ने सभी सातों मोर्चों की प्रदेश टीम को दिया अंतिम रूप, शीघ्र होगी घोषणा

-जनवरी मध्य तक जिले और मंडल स्तर पर हो जाएगा भाजपा में मोर्चों का गठन

देहरादून, 29 नवंबर (हि.स.)। भारतीत जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश नेतृत्व ने संगठन के सभी सातों मोर्चों की राज्य टीम को अंतिम रूप दे दिया है। जनवरी मध्य तक जिले एवं मंडल स्तर पर मोर्चा टीम गठन भी कर लिया जाएगा। जल्द ही इनकी घाेषणा की दी जाएगी।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी मुख्यालय में संगठन विस्तार को प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक हुई है। जिसमें प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार, दीप्ति रावत, तरुण बंसल प्रमुख रूप में शामिल हुए। बैठक में सभी 7 मोर्चों के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों से बातचीत कर उनकी प्रदेश टीम और जिलाध्यक्षों की सूची को अंतिम रूप दिया गया है।

बैठक के उपरांत पत्रकारों के सवालों का ज़वाब देते हुए प्रदेश भट्ट ने बताया कि सभी मोर्चों की टीमों पर विचार पूर्ण हो गया है और एक दो दिन में घोषणा कर दी जायेगीं। वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि 15 जनवरी तक पार्टी, जिला एवं मंडल स्तर पर भी टीमों का गठन हर हालत में कर लिया जाएगा।

इस मौके पर उन्होंने, विपक्ष की ओर से कुंभ, अर्धकुंभ नाम को लेकर की जा रही बयानबाजी को निरर्थक एवं बेबुनियादी बताया। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति का यह सबसे बड़ा समागम, चाहे 6 वर्ष में हो या 12 वर्ष में, इसे कुंभ ही कहा जाता है। लिहाजा नाम की शब्दावली में किसी को नहीं पढ़ना चाहिए। हमारी सरकार इस बार के हरिद्वार कुंभ की व्यवस्था को 12 वर्ष के कुंभ के आधार पर कर रही है। हमारी कोशिश है कि उम्मीदानुशार करोड़ों श्रृद्धालु इस अवसर पर पहुंचेंगे, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सनातन विरोधी पार्टी को इस मुद्दे पर अनावश्यक चिंता करने की जरूरत नहीं है। वंदे मातरम गायन के विरोध दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संविधान में उल्लेखित इस गीत को गाकर ही हमने आजादी पाई है और आज भी हर आंदोलन की अलख इसी से जगती है। ऐसे में कोई इसका विरोध कैसे कर सकता है। इसके विरोध से उसकी राष्ट्रीयता पर ही प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार