भाजपा विधायक रोहित पांडे का आभार यात्रा

भागलपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। भागलपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रोहित पांडे ने शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ आभार यात्रा निकाली। यह यात्रा आदमपुर से शुरू होकर शहर के विभिन्न सड़क मार्गों से गुजरते हुए संपन्न हुई।

यात्रा के दौरान रास्ते का माहौल उत्साहपूर्ण रहा। ढोल बाजे की धुन पर समर्थक झूमते नजर आए। जबकि कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आतिशबाजी कर विधायक का स्वागत किया। यात्रा के दौरान विधायक रोहित पांडे ने कहा भागलपुर की जनता ने मुझे जो आशीर्वाद दिया है वह मेरे लिए सम्मान भी है और जिम्मेदारी भी। मैं भरोसा दिलाता हूँ कि भाजपा की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए भागलपुर के विकास के लिए दिन-रात काम करूंगा। जनता के विश्वास पर खरा उतरना मेरा पहला कर्तव्य है। स्वागत के बीच आभार यात्रा का समापन उत्साह और उमंग के माहौल में किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर