कड़ाके की ठंड में प्रशासन का मानवीय कदम, गरीबों के बीच कंबल वितरण
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
पूर्वी चंपारण,30 दिसंबर (हि.स.)।
घने कोहरे और शीतलहर के प्रकोप के बीच जिला प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव को लेकर सराहनीय पहल की गई।
प्रशासन ने मंगलवार को सुगौली नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण कर उन्हें राहत पहुंचाई। कंबल वितरण कार्यक्रम नगर के रेलवे स्टेशन परिसर, अमीर खां टोला सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग पहुंचे।
इस मौके पर सदर एसडीएम निशांत सेहरा स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर प्रशासन की संवेदनशीलता का परिचय दिया। उनके साथ सुगौली अंचलाधिकारी कुंदन कुमार भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मौके पर व्यवस्था का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति राहत से वंचित न रह जाए।
एसडीएम निशांत सेहरा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर को देखते हुए लगातार राहत कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जरूरत के अनुसार आगे भी कंबल वितरण एवं अलाव की व्यवस्था जारी रहेगी, ताकि ठंड से किसी प्रकार की जनहानि न हो।
कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत साफ झलक रही थी। लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि लगातार बढ़ती ठंड में इस तरह की सहायता उनके लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है। प्रशासन ने अपील की है, कि यदि कहीं कोई गरीब या असहाय व्यक्ति ठंड से परेशान दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय पर मदद पहुंचाई जा सके। इस मानवीय पहल से नगर क्षेत्र में प्रशासन की सकारात्मक छवि और मजबूत हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



