चम्पारण समाज कल्याण मंच ने सदर अस्पताल में किया कंबल का वितरण
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
मोतिहारी ,10 जनवरी (हि.स.)।
मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों, उनके परिजनों एवं सैकड़ों गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कड़ाके के ठंड से बचाव एवं राहत दिलाने के उद्देश्य से चम्पारण समाज कल्याण मंच के सौजन्य से संस्थापक अध्यक्ष प्रसिद्ध युवा समाजसेवी चिकित्सक डॉ. गोपाल कुमार सिंह, सचिव डॉ. प्रशांत कात्यायन, सदस्य संगीता सिंह के द्वारा घुम घुम कर कंबल का वितरण किया गया।
कंबल मिलने पर लाभुकों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई और लोगों ने इस नेक सामाजिक कार्य की सराहना किया। डॉ. गोपाल ने कहा कि ठंड से परेशान गरीब असहाय मरीजों का सहयोग करना एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा मानवता की सच्ची सेवा है। कंबल वितरण में डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. कुमार सौरभ, डॉ. अविनिश कुमार, डॉ. निरंजन सागर, डॉ. अमरेन्द्र कुशवाहा, डॉ. नितेश सिंह, डॉ. फिरोज आलम, शिक्षक सुभाष सिंह, आशुतोष कुमार, प्रकाश रंजन का सराहनीय योगदान रहा।
चम्पारण समाज कल्याण मंच के अध्यक्ष डॉ. गोपाल ने बताया कि हमारे सामाजिक संगठन के द्वारा पिछले आठ वर्षो से गरीब, असहाय, विधवा महिला एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया जाता है और आगे भी सेवा जारी रहेगा। इस अवसर पर शिक्षक कुन्दन कुमार सिंह, संगीता कुमारी, विशाल कुमार, उज्जवल कुमार, संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



