ढेकवां बांध की सुरक्षा सबसे पहले, डीएम ने 300 मीटर दायरे में ब्लास्टिंग पर लगाया रोक
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
मीरजापुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। तहसील चुनार के लहौरा गांव में चल रहे खनन कार्य के बीच ढेकवां (लहौरा) बांध की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। बांध से महज 150 मीटर की दूरी पर की जा रही ब्लास्टिंग पर गंभीर चिंता जताते हुए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बांध से 300 मीटर के दायरे में ब्लास्टिंग गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया कि खनन पट्टे के पास की जा रही ब्लास्टिंग से बांध की संरचना पर प्रभाव पड़ने की आशंका है। यह मामला सामने आते ही प्रशासन हरकत में आ गया।
पूर्व में विशेषज्ञ समिति द्वारा जरगो डैम के लिए भी 300 मीटर का डैम बफर जोन निर्धारित किया जा चुका है। इसी आधार पर लहौरा बांध के आसपास भी सुरक्षा मानकों को लागू करने का निर्णय लिया गया है। डीएम ने सिंचाई विभाग को राज्य बांध सुरक्षा संगठन लखनऊ से स्थलीय निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट मंगाने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट आने तक पूरी तरह ब्लास्टिंग प्रतिबंधित रहेगी। खनन विभाग ने पट्टाधारकों को मौके पर जाकर 300 मीटर की प्रतिबंधित दूरी की निशानदेही कर जानकारी दे दी है, ताकि कोई भ्रम न रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



