राष्ट्रीय युवा दिवस पर सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन
- Admin Admin
- Jan 12, 2026

रामगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को रामगढ़ सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक परिसर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अनूप कुमार, वाइस चेयरमैन महावीर अग्रवाल, सचिव इंद्रपाल सिंह सैनी, डॉ निषात अहमद, वरिष्ठ सदस्य प्रदीप सिंह एवं अमित साहू सहित गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
रक्तदान को जिम्मेदारी बनाएं युवा पीढ़ी
चेयरमैन अनुप कुमार ने अपने संबोधन में युवाओं से रक्तदान को जीवनभर की जिम्मेदारी के रूप में अपनाने की अपील की। साथ ही कहा कि नियमित रक्तदान से कई जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है।
विकसित भारत में युवाओं की भूमिका अहम : महावीर अग्रवाल
वाइस चेयरमैन महावीर अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस हमें स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी।
रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा:डॉ निषात अहमद
डॉ निषात अहमद ने कहा कि रक्तदान और अंगदान जैसे कार्य अपनाकर अनेक जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने इसे मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया।
रक्त की कमी न हो, इसके लिए सतत प्रयास
सचिव इंद्रपाल सिंह सैनी ने रक्तदान को पुनीत कार्य बताते हुए सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। वहीं चेयरमैन अनुप कुमार ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी रामगढ़ शाखा निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित कर यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि किसी को भी रक्त की कमी न हो।
कई लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी रामगढ़ शाखा के मुरारी लाल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, डॉ उदय श्रीवास्तव, उपेंद्र कुमार साहू, इंद्र किशोर राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



