गुरु तेग बहादुर की शहादत की स्मृति में शिमला में रक्तदान
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
शिमला, 01 जनवरी (हि.स.)। गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में नववर्ष के अवसर पर उमंग फाउंडेशन की ओर से शिमला के विभिन्न गुरुद्वारा साहिबों के सहयोग से रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद शिविर में 71 लोगों ने रक्तदान कर मानवीय सेवा का संदेश दिया।
रक्तदान शिविर के संयोजक और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पीएचडी स्कॉलर रोहित डुगलेट और मुकेश कुमार ने बताया कि शिविर का उद्घाटन दृष्टिबाधित असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मुस्कान नेगी और प्रतिभा ठाकुर ने स्वयं रक्तदान कर किया। शिविर की शुरुआत गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सरदार अवतार सिंह द्वारा अरदास के साथ की गई। रक्त संग्रह का कार्य आईजीएमसी ब्लड बैंक की टीम ने डॉक्टर आस्था पॉल के नेतृत्व में किया।
उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि यह रक्तदान शिविर हिंदू धर्म की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर जी द्वारा दी गई शहादत को नमन करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर का बलिदान मानवता, धर्म और मूल्यों की रक्षा का प्रतीक है और उनके आदर्श आज भी समाज को प्रेरणा देते हैं।
शिविर के संचालन में उमंग फाउंडेशन की ओर से डॉ. ऊषा ठाकुर, विजय सिंह, मीनाक्षी शबाब, शिवानी अत्री, अमित अत्री, ऋतु ठाकुर, विनोद योगाचार्य, नेहा चौहान, अभिषेक भागड़ा, मुकुल जिष्टू, रचना चंदेल, अंजना ठाकुर, वाणी भारद्वाज, अंजलि, नवनीत वर्मा और भवनीश ठाकुर ने सक्रिय सहयोग दिया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब बालूगंज के अध्यक्ष गुरु सागर सिंह चौधरी, स. परमजीत सिंह पम्मी, स. राजिंदर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सर्वजीत सिंह बॉबी सहित सिख समुदाय के कई वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



