सोनपुर मेले में आज नौका दौड़ का होगा आयोजन

सारण, 30 नवंबर (हि.स.)। एशिया के सबसे बड़े पशु मेले के लिए प्रसिद्ध सोनपुर मेला में जिला प्रशासन की ओर से मेले के मुख्य आकर्षणों में से एक, रोमांचक एवं साहसिक नौका दौड़ का आयोजन रविवार को किया जा रहा है।

यह प्रतियोगिता स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच एक बड़ा आकर्षण का केंद्र बनती है, जिसमें कुशल नाविक अपनी पारंपरिक नौकाओं के साथ गंगा और गंडक नदी के संगम के पास अपनी ताकत और गति का प्रदर्शन करते हैं।

जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए दिनेश कुमार साहनी को संयोजक बनाया गया है उन्होंने बताया कि नौका दौड़ प्रतियोगिता के लिए के गंगा और गंडक नदी में प्रशासन द्वारा पुल घाट से कालीघाट सोनपुर तक स्थान निर्धारित किया गया है। घाटों पर बड़ी संख्या में दर्शकों को इकट्ठा होने और इस शानदार प्रतिस्पर्धा का आनंद लेने शानदार व्यवस्था किया गया है।

जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न केवल मेले की रौनक बढ़ाना है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और जल-क्रीड़ा की परंपरा को भी जीवित रखना है। इस वर्ष की नौका दौड़ में राज्य के विभिन्न हिस्सों से नाविक के हिस्सा ले रहे की उम्मीद है।

मेले में आए आगंतुकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस रोमांचक आयोजन के साक्षी बनने के लिए समय पर निर्धारित स्थान पर पहुंचे और नाविकों का उत्साहवर्धन करें। जिला प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि दर्शकों की सुरक्षा और नौका दौड़ के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त हों।

सोनपुर मेले की यह नौका दौड़ पुरानी परंपरा का हिस्सा है, जो यहाँ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है। यह आयोजन एक बार फिर यह साबित करेगा कि सोनपुर मेला केवल पशुओं के क्रय-विक्रय का केंद्र नहीं, बल्कि लोक कला, संस्कृति और परंपराओं का जीवंत मंच भी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार