डिफू में वर्ष के अंतिम दिन सुबह शव बरामद

कार्बी आंगलोंग (असम), 31 दिसंबर (हि.स.)। वर्ष के अंतिम दिन बुधवार की सुबह डिफू में एक मृतदेह बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतदेह एक निर्माणाधीन सड़क के नाले से बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार, प्रातः भ्रमण पर निकले लोगों ने एक व्यक्ति को बाइक सहित नाले में गिरा हुआ देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश