नोएडा, 12 जनवरी (हि.स.)। थाना बीटा-2 क्षेत्र के बीटा-2 पार्क के पास एक कार के नीचे 27 वर्षीय युवती का शव सोमवार को मिला है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान दीपा निवासी पिपरी थाना महोकंठ, जिला महोबा वर्तमान निवासी सेक्टर बीटा-2 के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है की युवती के किसी दोस्त ने उसकी हत्या की है। जिस कार के नीचे युवती का शव मिला है, पुलिस उसे कार के मालिक की तलाश कर रही है। पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग मिला है।
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि युवती अपने छोटे भाई के साथ सेक्टर बीटा-2 में किराए के मकान में रहती थी। वह नोएडा के सेक्टर- 60 स्थित एक कॉल सेंटर में पिछले एक वर्ष से कार्यरत थी। उनके मुताबिक दीपा प्रतिदिन की तरह रविवार को भी सुबह घर से नौकरी के लिए निकली थी, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटी। देर रात को उसके भाई ने कई बार फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला। इसके बाद सोमवार को बीटा-2 पार्क के पास खड़ी एक कार के नीचे उसका शव होने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। शव कार के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस को आशंका है की युवती की हत्या उसके किसी दोस्त ने की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस विधि की सहायता से घटना को कारित करने वाले की तलाश कर रही है। वहीं घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों का मानना है की युवती के साथ उसके किसी परिचित ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। जब उसने विरोध किया तो उसकी हत्या की गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक दीपा के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वह परिवार की सबसे बड़ी संतान थी और अपने दो छोटे भाइयों की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। एक भाई आगरा में नौकरी करता है। जबकि दूसरा उसके साथ ही ग्रेटर नोएडा में रहता था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे।
थाना प्रभारी बीटा-2 ने बताया कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि युवती किस परिस्थिति में पार्क के पास पहुंची और कार के नीचे उसका शव कैसे मिला। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन भी निकाली जा रही है।
पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटना या किसी आपराधिक घटना सहित हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



