नोएडा, 15 जनवरी (हि.स.)। थाना बादलपुर क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी के पास रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव पुलिस को आज मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसा या हत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने गुरुवार काे बताया कि थाना बादलपुर पुलिस को सूचना मिली कि डिफेंस कॉलोनी के सामने रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि मृतक का नाम पवन पुत्र अवध यादव निवासी जनपद मैनपुरी है। वह मौजूदा समय में खेड़ा धर्मपुरा गांव में रहता था। मृतक की उम्र 42 वर्ष है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के आला अधिकारी और फाॅरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तथा निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि यह घटना हादसा है या हत्या इस एंगल से भी जांच की जा रही है। वहीं आसपास के लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



