यमुनानगर, 31 दिसंबर (हि.स.)। यमुनानगर जिले के छछरौली क्षेत्र में अनाज मंडी के पास स्थित आम के बाग से एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान जगाधरी निवासी भरत के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था। नशे की हालत में वह घर नहीं पहुंच सका और कड़ाके की ठंड के कारण उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। बताया गया है कि भरत के लापता होने की शिकायत दो दिन पहले सिटी जगाधरी थाना में परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



