रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर तूफानी प्रदर्शन नए साल 2026 में भी बिना रुके जारी है। रिलीज के एक महीने बाद भी फिल्म की कमाई में कोई गिरावट नहीं दिख रही, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। आमतौर पर इतनी लंबी अवधि के बाद फिल्मों की रफ्तार थम जाती है, लेकिन 'धुरंधर' ने इस ट्रेंड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। दमदार कलेक्शन के दम पर फिल्म ने यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ : चैप्टर-2' के लाइफटाइम आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'धुरंधर' ने रिलीज के 31वें दिन यानी पांचवें रविवार को 12.75 करोड़ का कारोबार किया। इसके साथ ही भारत में फिल्म की कुल कमाई 772.25 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने 1,207 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस कलेक्शन के साथ 'धुरंधर' ने फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर-2' के 1200 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब फिल्म की नजर एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के 1230 करोड़ के आंकड़े पर टिकी हुई है।
दूसरी ओर, अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र स्टारर फिल्म 'इक्कीस' बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने चौथे दिन 5 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले पहले दिन 7 करोड़, दूसरे दिन 3.5 करोड़ और तीसरे दिन 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था। इस तरह चार दिनों में 'इक्कीस' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 20.15 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है, जिससे इसके आगे का सफर चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे



