राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर प्रह्लाद जोशी ने बम निरोधक प्रणाली मानक किया जारी
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बम निरोधक उपकरणों के प्रदर्शन मूल्यांकन और सुरक्षा जांच को मानकीकृत करने के लिए आईएस 19445:2025 बम निपटान प्रणाली प्रदर्शन मूल्यांकन और आवश्यकताएं मानक जारी किया। यह मानक गृह मंत्रालय और डीआरडीओ की टीबीआरएल प्रयोगशाला की मांग पर तैयार किया गया है।
राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में प्रह्लाद जोशी ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर इस मानक का विमोचन किया। यह मानक पीजीडी 28 समिति के तहत सहमति आधारित प्रक्रिया से विकसित किया गया। इसके लिए पीजीडी 28 पी1 पैनल का गठन टीबीआरएल, डीआरडीओ की अध्यक्षता में हुआ। निर्माण प्रक्रिया में डीआरडीओ, एनएसजी, एमईएस, डीजीक्यूए, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राज्य पुलिस, एएआई, एनसीआरटीसी, अनुसंधान संस्थान, सार्वजनिक व निजी निर्माता और परीक्षण विशेषज्ञ शामिल रहे।
उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव निधि खरे ने कहा कि मानक स्वैच्छिक रूप से अपनाने के लिए है, जिससे गुणवत्ता आधारित निर्माण और परीक्षण में एकरूपता को बढ़ावा मिलेगा।
मानक में बम कंबल, बम बास्केट और बम इन्हिबिटर जैसे उपकरणों के परीक्षण के लिए टेस्ट रेंज की दशा, उपकरण, नमूने, परीक्षण विधि और स्वीकृति मानदंड तय किए गए हैं।
मानक से ऑपरेटर, पहले प्रतिक्रिया दल और आम नागरिकों की सुरक्षा बढ़ेगी, खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और मेक इन इंडिया के तहत स्वदेशी निर्माताओं को नवाचार और गुणवत्ता सुधार में मदद मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर



