गुरुग्राम के श्रीराम स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से मची अफरा-तफरी
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
-खालिस्तान मूवमेंट नाम से भेजी गई ई-मेल, जांच के दौरान मामला फर्जी निकला
गुरुग्राम 10 दिसंबर (हि.स.)। यहां डीलएलफ फेज-3 स्थित श्रीराम स्कूल को बुधवार दोपहर को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ई-मेल में लिखा गया था कि स्कूल में बम रखा हुआ है। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वॉड और पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद पता चला कि बम की सूचना फर्जी थी। वहां से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
श्रीराम स्कूल की ई-मेल पर स्कूल में बम की सूचना आते ही अफरा-तफरी मच गई। स्कूल की ओर से ऐहतियात बरतते हुए तुरंत प्रभाव से पुलिस को इस ई-मेल की सूचना दी गई। बिना देरी के पुलिस, बम निरोधक दस्ता व अन्य स्टाफ श्रीराम स्कूल में पहुंचे। वहां पर सभी बच्चों व स्टाफ को बाहर निकाला गया। टीमों ने स्कूल के चप्पे-चप्पे पर बम की तलाशी की। घंटों तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस की शुरूआती जांच में यह सामने आया कि यह यह ई-मेल किसी विदेशी सर्वर से स्कूल को भेजी गई थी। ईमेल में पंजाब व खालिस्तान आंदोलन से जुड़ी बातें लिखी गई थी। पुलिस के अनुसार दोपहर करीब एक बजे पुलिस कंट्रोल रूम में बम की धमकी वाली ईमेल भेजे जाने की जानकारी मिली थी।
डीएलएफ फेस तीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बुधवार को बताया कि साइबर टीम से भी मदद ली जा रही है। इसके सोर्स के बारे में जानकारी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह हॉक्स मेल थी। अब तकनीकी जांच के जरिए पुलिस ईमेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस और पहचान पता लगाने के काम में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



