'बॉर्डर 2' के निर्माता ने वरुण धवन के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम को किया बेनकाब
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर चल रही सोशल मीडिया बहस के बीच अब इसकी प्रोड्यूसर निधि दत्ता खुलकर सामने आ गई हैं। वरुण धवन के खिलाफ कथित तौर पर पैसे लेकर चलाए जा रहे नकारात्मक अभियान पर कड़ा रुख अपनाते हुए दत्ता ने ऐसे हथकंडों को 'राष्ट्र-विरोधी' करार दिया है। गुरुवार को उन्होंने अपने फेसबुक हैंडल के ज़रिए इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
दरअसल, यह पूरा मामला तब गरमाया जब सिनेहब नाम के एक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट ने दावा किया कि वरुण धवन इस वक्त एक पेड बदनामी अभियान का शिकार हैं। पोस्ट में आरोप लगाया गया कि कुछ इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स को निर्देश देकर 'बॉर्डर 2' में वरुण को निशाना बनाया जा रहा है, चाहे वह बॉडी शेमिंग हो या जानबूझकर उनके एक्सप्रेशंस पर हमला हो। पोस्ट में यह भी कहा गया कि यह सब एक सोचा-समझा एजेंडा लगता है, जबकि फिल्म में वरुण का अभिनय पूरी तरह उपयुक्त है और इस तरह के 'गंदे खेल' को बंद किया जाना चाहिए।
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए निधि दत्ता ने कड़े शब्दों में लिखा, उन सभी राष्ट्र-विरोधी लोगों को बधाई, जो इस देश के परमवीर चक्र से सम्मानित कर्नल होशियार सिंह दहिया का किरदार निभा रहे अभिनेता को बदनाम करने के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं। यह आपकी फिल्म है, भारत! उम्मीद है कि दर्शक ऐसे लोगों को पहचानेंगे और उन्हें बेनकाब करेंगे।
गौरतलब है कि यह प्रतिक्रिया उस वायरल रेडिट पोस्ट के कुछ घंटों बाद आई है, जिसमें दावा किया गया था कि 'बॉर्डर 2' की रिलीज से पहले वरुण धवन के खिलाफ नकारात्मक कंटेंट फैलाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भुगतान किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे



