मंच के स्पोर्ट्स कार्निवल सीजन वन में फारबिसगंज,भागलपुर और मुजफ्फरपुर ने दर्ज की शानदार जीत

अररिया 16 जनवरी(हि.स.)। बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन वन का तीसरा दिन शुक्रवारा रोमांचक से भरा रहा। मैच शुरू होने से पहले बिहार प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी खटोड़ ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अररिया जिलाध्यक्ष मूलचन्द गोलछा एवं नगरपालिका वार्ड पार्षद बुलबुल यादव को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

​पहला मुकाबला फारबिसगंज कटिहार के बीच हुआ।​कटिहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। फारबिसगंज ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 183 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कटिहार की टीम 12 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 119 रन ही बना सकी।​फारबिसगंज के संदीप गोलछा ने मात्र 28 गेंदों पर 10 छक्कों की मदद से 73 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।​विकाश खेमानी ने 16 रन देकर 3 विकेट और हर्ष बैद ने 15 रन देकर 2 विकेट झटके।

​शुक्रवार को दूसरा मैच किशनगंज भगलपुर के बीच खेला गया।​किशनगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 12 ओवर में 6 विकेट पर 114 रन बनाए। भागलपुर ने इस लक्ष्य को बेहद आसानी से मात्र 6.5 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।​हर्षित केडिया ने 20 गेंदों पर 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 60 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने।

​तीसरा मैच दरभंगा बनाम मुजफ्फरपुर के बीच हुआ। दरभंगा ने टॉस जीत कर मुजफ्फरपुर को बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया।मुजफ्फरपुर ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में दरभंगा की पूरी टीम 100 रनों पर सिमट गई। मुजफ्फरपुर ने यह मैच 77 रनों से जीत लिया। आयुष को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

​खेलकूद संयोजक निशांत गोयल ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 18 जनवरी गोलछा ग्रुप मिल कैंपस में सुबह 10 बजे से बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा,जिसमें 17 टीमें भाग लेंगी।​19 जनवरी तेरापंथ महावीर भवन में चेस, कैरमबोर्ड और टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं होंगी।

​साहित्य प्रकाशन संयोजक आदर्श गोयल और खेल सह-संयोजक सोनू केजरीवाल ने आयोजन की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि बिहार के कोने-कोने से खिलाड़ी इस महाकुंभ में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं।

​मैदान पर खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने के लिए सीमा शुल्क प्रभाग फारबिसगंज के सहायक आयुक्त अमनदीप हेमब्रोन, अधीक्षक मुकेश कुमार भारद्वाज एवं गोपाल कुमार वर्मा पहुंचे। उन्होंने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की और कहा कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा खेलों को बढ़ावा देने का यह स्तर वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

​कल शनिवार को ​मुजफ्फरपुर बनाम फारबिसगंज,​भागलपुर बनाम दरभंगा,​किशनगंज बनाम कटिहार बीच मैच खेला जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर