जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार

जम्मू, 17 जनवरी (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुल 4 किलो से अधिक चरस जैसी नशीली सामग्री बरामद की गई है।

पहले मामले में थाना मगाम पुलिस की टीम ने शनिवार को बटपोरा क्रॉसिंग पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी नायलॉन बैग लेकर संदिग्ध हालात में घूम रहा था और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से लगभग 2 किलो 100 ग्राम चरस जैसी नशीली सामग्री बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रऊफ अहमद हाजम पुत्र मोहम्मद रमजान हाजम निवासी बटपोरा कनिहामा के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना मगाम में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 और 20 के तहत एफआईआर नंबर 05 2026 दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूसरे मामले में, पुलिस पोस्ट हार्डपंजू की टीम ने गांव बोनिज़ानीगाम में नाका चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी नायलॉन बैग लेकर जा रहे थे और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन मौके पर ही पकड़ लिए गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इरफान अहमद मीर पुत्र मोहम्मद यूसुफ मीर और ओवैस अहमद भट पुत्र गुलाम मोहम्मद भट दोनों निवासी गांव हार्दुलातिना के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से लगभग 2 किलो 185 ग्राम चर यू यूस जैसी नशीली सामग्री बरामद की गई।

इस मामले में थाना बीरवाह में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 20 और 29 के तहत एफआईआर नंबर 11 2026 दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA