बडगाम में संयुक्त रात्रि अभियान के दौरान तीन लोग गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद

बडगाम, 18 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले के मौचवा इलाके में बडगाम पुलिस और 53 राष्ट्रीय राइफल्स ने देर रात चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से गोला-बारूद बरामद किया है।

पुलिस ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से कुल 45 राउंड कारतूस और 45 राउंड गोला बारूद बरामद किया गया। बरामदगी के संबंध में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की धारा 18 और 23 और शस्त्र अधिनियम की धारा 7 और 25 के तहत पुलिस स्टेशन चदूरा में एफआईआर (संख्या 08/2026) दर्ज की गई है। गोला-बारूद के स्रोत और किसी भी संभावित संबंध का पता लगाने के लिए मामले की आगे की जांच जारी है। अधिकारियों ने कहा कि यह ऑपरेशन क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए चल रहे प्रयासों का हिस्सा है और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह