केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, बजट 2026–27 में शिक्षा क्षेत्र को लेकर जताया भरोसा
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर शिक्षा क्षेत्र की आकांक्षाओं से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा प्रणाली को रूपांतरित करने से जुड़े विभिन्न विचारों और प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से प्रधान ने बताया कि बैठक में शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार और कौशल विकास को मजबूत करने से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की परंपरा के अनुरूप बजट 2026–27 में शिक्षा, शोध, नवाचार और स्किलिंग के लिए और अधिक बड़े व साहसिक निवेश देखने को मिलेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे निवेश रोजगार आधारित विकास को गति देने में सहायक होंगे और ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



