सड़क दुर्घटना तीन की मौत, चालक घायल

पूर्व बर्धमान, 01 जनवरी (हि. स.)।नववर्ष के पहले ही दिन पूर्व बर्धमान जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना ने एक पूरे परिवार को खत्म कर दिया। 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोतराम इलाके में गुरुवार को हुई इस दर्दनाक दुर्घटना में पिता, माता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार दुर्गापुर से कोलकाता जा रहा था। परिवार का पुत्र मुंबई में कार्यरत था और उसे कोलकाता से फ्लाइट पकड़नी थी। इसी उद्देश्य से माता-पिता अपने बेटे को हवाई अड्डे तक छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही उनकी चार पहिया वाहन जोतराम क्षेत्र में पहुंची, तभी सामने चल रहे एक तेल टैंकर से कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार टैंकर के पीछे लगे लोहे के हिस्से में फंस गई। इस स्थिति में टैंकर कार को काफी दूर तक घसीटता चला गया, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में दुर्गापुर सिटी सेंटर इलाके के निवासी शेख मोहम्मद मुर्शेद (55), उनकी पत्नी रेजिना खातून (51) और पुत्र शेख शाहनवाज (27) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। कार चालक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता