72 घंटे में अध्यक्ष बदले जाने पर बवाल, तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बर्दवान–आरामबाग रोड किया जाम

पूर्व बर्दवान, 18 जनवरी (हि. स.)। नव-नियुक्त अंचल अध्यक्ष को महज 72 घंटे के भीतर हटाए जाने के फैसले के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस में असंतोष खुलकर सामने आ गया है। पार्टी में भेदभाव का आरोप लगाते हुए रविवार को सेहारा इलाके के तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बर्दवान–आरामबाग रोड को जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह अवरोध मिरेपोता इलाके में किया गया।

उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी को एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान पूर्व बर्दवान जिले के विभिन्न अंचलों के अध्यक्षों की सूची जारी की गई थी। इस सूची में सेहारा अंचल के अध्यक्ष के रूप में अखिल बाग का नाम घोषित किया गया था। लेकिन कुछ ही दिनों के भीतर, बिना किसी स्पष्ट कारण बताए, उस सूची से अखिल बाग का नाम हटा दिया गया और एक बार फिर समीर साईं को अंचल अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। इसी फैसले को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी फैल गई।

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि समीर साईं लंबे समय से संगठन में सक्रिय भूमिका नहीं निभा रहे थे। उनके कार्यकाल के दौरान माकपा की लगातार रैलियां और मार्च होते रहे, लेकिन तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोई प्रभावी जवाबी कार्यक्रम नहीं किया गया। इसके बावजूद पार्टी के पुराने और सक्रिय कार्यकर्ता अखिल बाग को बिना कारण हटाया जाना अन्यायपूर्ण है।

कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि अखिल बाग अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं, और इसी वजह से उन्हें योजनाबद्ध तरीके से पद से हटाया गया। प्रदर्शनकारियों ने सवाल किया कि

क्या अब पार्टी में योग्यता के बजाय जाति देखकर फैसले लिए जाएंगे?

सड़क जाम के चलते बर्दवान–आरामबाग रोड पर भारी जाम की स्थिति बन गई। बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप से हालात कुछ हद तक काबू में आए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय