बर्धमान स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरे यात्री के पास से 18 लाख रुपये बरामद

बर्धमान, 27 नवंबर (हि. स.)। बर्धमान रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम आरपीएफ ने सघन तलाशी अभियान चलाकर एक यात्री के ट्रॉली बैग से लगभग 18 लाख रुपये नकद बरामद किए। मामले में शंकर कोटल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वह हुगली जिले के ठाकुरानीपुर का निवासी है।

सूत्रों के मुताबिक, शंकर चितपुरगामी आकाल तख्त एक्सप्रेस से उतरकर स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे। उनके हाथ में एक ट्रॉली बैग था। चलती ट्रेन से उतरते समय उनकी गतिविधियों पर आरपीएफ जवानों को संदेह हुआ। तत्पश्चात बैग की तलाशी में भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई।

आरोपित से पूछताछ के दौरान इस बड़ी रकम के स्रोत के बारे में कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। संदेह बढ़ने पर आरपीएफ ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

आरपीएफ अधिकारियों का दावा है कि पूछताछ के दौरान शंकर ने बताया कि वह अवैध सोने के कारोबार से जुड़े हैं। मंगलवार को वह पटना गए थे सोना बेचने, जिसके बाद नकद 18 लाख रुपये लेकर लौट रहे थे।

आरपीएफ ने शंकर को आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग के हवाले कर दिया है। आरपीएफ और आयकर विभाग संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं कि इस अवैध लेनदेन से जुड़े अन्य लोग भी इस नेटवर्क का हिस्सा हैं या नहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता