डीसी ने की जिला छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति की बैठक, दिया निर्देश
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
रामगढ़, 1 दिसंबर (हि.स.)। डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने सोमवार को कार्यालय कक्ष में जिला छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति की बैठक की। बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने डीसी और समिति के अन्य सदस्यों को बताया कि पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 24880 छात्र-छात्राओं ने ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण किया है।
वहीं, आईएनओ की ओर से 23 हजार 984 छात्र-छात्राओं के आवेदनों को सत्यापित किया गया है। पूर्व में 4676 बच्चों को छात्रवृत्ति के लिए अनुमोदन दिया जा चुका है। वर्तमान में पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति के तहत जिला अंतर्गत अध्यनरत 15 हजार 505 विद्यार्थियों का अनुमोदन दिया जाना है। वहीं, राज्य के बाहर अध्यनरत 63 छात्र-छात्राओं को अनुमोदन दिया जाना है।
बैठक के दौरान डीसी ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के क्रम में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ देने के लिए आवेदनों को स्वीकृति देने के संबंध में निर्देश दिया।
बैठक में डीडीसी आशीष अग्रवाल, जिला कोषागार पदाधिकारी, एडीईओ मनीष चहार सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



