अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ चलाया चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
फर्रुखाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। अपर जिला जज संजय कुमार और सदर कोतवाल दर्शन सिंह के साथ नगर के सूत्ररथी में चायनीज मांझा के खिलाफ़ अभियान चलाया गया।
अधिकारियों ने पतंग व्यापारियों से अनुरोध किया कि चाइनीज मांझा बेचना और खरीदना दोनों अपराध है। इसका उपयोग न करें और बहिष्कार करें। इस दौरान साथ में व्यापार मंडल के शिवाशीष तिवारी, जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला, मनोज मिश्रा अध्यक्ष, हिन्दू महा सभा के विमलेश पांडेय, विशाल, रोहन मिश्रा, आर्यन वर्मा और रेड क्रॉस सोसायटी के जिलाध्यक्ष शीश मल्होत्रा आदि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में एनसीसी और स्काॅउड के एनकेपी के छात्र वा छात्राएं मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



