भागलपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। रांची डिवीज़न में नॉन-इंटर लॉकिंग काम के कारण, ट्रेन नंबर 13404/13403 भागलपुर–रांची–भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस 06.01.2026 और 07.01.2026 को शुरू होने वाली यात्रा के लिए रद्द रहेगी। उक्त आशय की जानकारी शुक्रवार को मालदा डिवीजन के पीआरओ ने दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



