चाइनीज मांझे से मौत के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च, डॉ. समीर हाशमी को दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर,18 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर 14 जनवरी को लाइन बाजार थाना अंतर्गत प्रसाद तिराहे के पास फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. समीर हाशमी की दर्दनाक मौत से पूरे जनपद में शोक और आक्रोश का माहौल है। बीते दिनों हुई इस हृदयविदारक घटना के बाद दिवंगत आत्मा की शांति एवं चाइनीज मांझे के बहिष्कार की मांग को लेकर रविवार देर शाम जौनपुर फिजियोथेरेपी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में एक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया।

कैंडल मार्च जेसीज चौराहे से प्रारंभ होकर सद्भावना पुल के रास्ते गोपी घाट पर समाप्त हुआ। इस दौरान उपस्थित फिजियोथैरेपिस्टों एवं नागरिकों ने मोमबत्तियां जलाकर डॉ. समीर हाशमी को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की तथा चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चाइनीज मांझा जानलेवा है और इसके कारण अब तक कई निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है।श्रद्धांजलि सभा में डॉ. महेंद्र पाल, डॉ. संतोष मौर्या, डॉ. अमित तिवारी, डॉ. वरुण कुमार गोंड,, डॉ. योगेश, डॉ. रितेश अग्रहरि, डॉ. शरद मिश्रा, डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. अनंत चौहान सहित जौनपुर फिजियोथेरेपी वेलफेयर एसोसिएशन के समस्त सदस्य एवं बड़ी संख्या में फिजियोथैरेपिस्ट उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव