घने कोहरे और धुंध के कारण दो कारों की आमने-सामने टक्कर, कोई हताहत नहीं
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
आसनसोल, 05 जनवरी (हि. स.)। दुर्गापुर में सोमवार सुबह कोहरे और तेज़ रफ़्तार की वजह से दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना दुर्गापुर इस्पात नगरी में पेट्रोल पंप के पास वाली सड़क पर हुई।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, एलआईसी की तरफ से आ रही कार दुर्गापुर इस्पात नगरी में पेट्रोल पंप की तरफ जा रही थी। कार मालिक चक्रधर सद्दार चला रहे थे और मालिक की पत्नी और एक बच्चा स्कूल जा रहे थे। दूसरी तरफ, गांधी मोड़ की तरफ से आ रही एक और कार रोड के सामने से टकरा गई। कार में कोक ओवन थाना के डीपीएल कॉलोनी के रहने वाले सागर रुईदास सवार थे। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि दोनों कारों में बैठे लोगों को हल्की चोटें आईं, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना घने कोहरे और एक कार की तेज़ रफ़्तार की वजह से हुआ। खबर मिलते ही दुर्गापुर सब ट्रैफिक के ओसी समेत ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थिति को काबू में करने के बाद दोनों कारों को ले गए। ट्रैफिक पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



