भागलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले में मकर संक्रांति का पर्व बुधवार हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर जिलेभर में उत्सव का माहौल रहा। उधर सुबह से गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां लोगों ने स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य दिया और सुख-समृद्धि की कामना की। घर-घर में पारंपरिक व्यंजन बनाए गए। वहीं बाजारों में भी खास रौनक देखने को मिल रही है।
शहर के प्रमुख बाजार समेत जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत बैजानी, फुलवरिया चौक पर मकर संक्रांति को लेकर विशेष चहल-पहल रही। चौक के आसपास लगी दुकानों पर दही, तिलकुट, तिलवा, गुड़ और चूड़ा की बिक्री जोरों पर है। दुकानदार सुमित कुमार यादव के अनुसार, इस बार मकर संक्रांति को लेकर दही और तिल से बने उत्पादों की मांग पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है। सुबह से ही लोग खरीदारी के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं। वही दुकानदार समय कुमार यादव ने दही को उलट पलट कर दिखाया जिससे वहां मौजूद ग्राहकों का मन मोह लिया।
दुकानदारों ने बताया कि मांग बढ़ने के कारण दही, तिलकुट और तिलवा के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। जहां पहले दही सस्ते दामों में मिल जाता था, वहीं अब इसके रेट में वृद्धि दर्ज की गई है। तिलकुट और तिलवा, जो मकर संक्रांति का मुख्य प्रसाद माने जाते हैं, उनकी कीमतों में भी इजाफा हुआ है। इसके बावजूद लोगों की खरीदारी में कोई कमी नहीं देखी जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मकर संक्रांति सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ा उत्सव है। तिल और दही का सेवन स्वास्थ्य के लिहाज से भी लाभकारी माना जाता है, इसलिए लोग महंगे दामों के बावजूद इन्हें जरूर खरीद रहे हैं। कुल मिलाकर, मकर संक्रांति के अवसर पर भागलपुर जिले में उत्साह और उमंग का माहौल रहा। बाजारों की रौनक, लोगों की आस्था और पारंपरिक व्यंजनों की खुशबू ने इस पर्व को और भी खास बना दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



