रायपुर :  छत्तीसगढ़ के 115 शहरों में आज अटल परिसरों का हाेगा लोकार्पण

रायपुर 25 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर आज गुरुवार काे छत्तीसगढ़ के 115 शहरों में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में इनका लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम से अन्य 114 नगरीय निकाय वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री साय आज दोपहर साढ़े 12 बजे रायपुर के अटल एक्सप्रेस-वे में फुंडहर चौक पर स्थापित अटलजी की मूर्ति का अनावरण और अटल परिसर का लोकर्पण करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल