छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 10-10 किलो के दो आईईडी बरामद

बीजापुर, 14 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपटनम् एवं थाना मद्देड़ में सर्चिंग के दौरान बुधवार को सुरक्षाबलों के जवानों ने 10-10 किलो के दो कमांड आईईडी को बरामद किया जबकि भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र से 2-2 किलो के दो प्रेशर आईईडी और डंप किया गया राशन बरामद हुआ।

बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि सुरक्षाबलों के जवान भोपालपटनम् और थाना मद्देड़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे। यहां फोर्स की टीम ने सोमनपल्ली बंदेपारा कच्चे मार्ग पर माओवादियों द्वारा छिपा कर रखे गए एक सीरीज में 10-10 किलो के दो आईईडी को बरामद किया है। यह दोनों आईईडी एक दूसरे से जुड़े हुए थे। यह मार्ग सुरक्षा बलों की आवाजाही के साथ-साथ ग्रामीणों के उपयोग में भी आता है। सर्चिंग के दौरान मद्देड़ थाना पुलिस एवं बीडीएस टीम ने इन आईईडी की पहचान कर उन्हें सुरक्षित रूप से बरामद कर इसे डिफ्यूज कर दिया।

भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र में भी कोण्डापड़गु के घने जंगलों में सर्चिंग एवं डी-माइनिंग अभियान के दौरान सीआरपीएफ के जवानों को 2-2 किलो के दो प्रेशर आईईडी मिले। सीआरपीएफ और बीडीएस की टीम ने दोनों आईईडी को नष्ट कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजापुर में सर्चिंग अभियान के दौरान जवानों ने कोण्डापड़गु क्षेत्र में माओवादियों द्वारा जमीन के भीतर गड्ढा खोदकर छुपाकर रखे गए दो सफेद ड्रम बरामद किया है। इसमें राशन रखा था।

बीजापुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जिले में कहीं भी संदिग्ध चीजें देखे तो तुरंत इसकी जानकारी बीजापुर पुलिस को दें।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा