रायपुर 30 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंगलवार को झारखंड राज्य के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री साय आज सुबह 11 बजे जशपुर से झारखंड के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.20 बजे स्वर्गीय कार्तिक उरांव के मूर्ति पर श्रद्धांजलि देंगे। सुबह 11.40 को अंतरराज्यीय जनसांस्कृतिक संगम समारोह में बगीचा, रायडीह में शामिल होंगे दोपहर 1.20 को वापस जशपुर लौटेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल



