मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आज

रायपुर 21 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आज बुधवार काे आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय, महानदी भवन में होगी। बैठक में राज्यहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है।

बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्वारा दिए जाने वाले अभिभाषण के प्रारूप को भी स्वीकृति दी जा सकती है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अभिभाषण को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके अलावा धान खरीद , धान के उठाव और अनियमितताओं की शिकायतों पर चर्चा होने के आसार है। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं, नीतिगत निर्णयों और प्रशासनिक मुद्दों को लेकर मंत्रिपरिषद विचार-विमर्श कर सकती है। बजट से पहले होने वाली इस बैठक को खास माना जा रहा है, जिसमें विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल