कांगू स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मंडी, 27 दिसंबर (हि.स.)। राज्यकीय माध्यमिक पाठशाला कांगू में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शनिवार को चिट्टे की रोकथाम को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने की। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम अमर नेगी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें तथा अपने मित्रों व साथियों को भी इसके प्रति जागरूक करें, ताकि एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण किया जा सके।

एसडीएम ने विद्यार्थियों को अज्ञात व्यक्तियों से खाने-पीने की वस्तुएं न लेने तथा अनजान लोगों से मित्रता न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सतर्कता और जागरूकता ही नशे जैसी सामाजिक बुराई से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने निबंध, कविता एवं लघु नाटिका के माध्यम से नशे के विरुद्ध सशक्त संदेश दिया। इस अवसर पर एसडीएम अमर नेगी ने उपस्थित विद्यार्थियों और जनसमूह को नशे के विरुद्ध शपथ भी दिलाई। साथ ही स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नशे के विरोध में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।

इस अवसर पर महिला आरक्षी (सीआईडी) मधु, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल घनश्याम पुलिस चौकी सलापड़, पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, महिला मंडल सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मुख्य अध्यापिका राजकीय केंद्रीय प्रारंभिक पाठशाला कांगू ज्योति गुप्ता, प्रधानाचार्य राजकीय माध्यमिक पाठशाला कांगू रमेश, मॉडर्न पब्लिक स्कूल कांगू के प्रतिनिधि, स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा