जोधपुर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की तरफ़ से गुणवत्ता कार्यक्रम के तहत आवासीय प्रशिक्षण विभिन्न खंडों के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर पदस्थापित सीएचओ को आरटीडीसी घूमर होटल में प्रदान किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रशिक्षण डॉ. योगेन्द्र तनेजा और महिपाल सिंह द्वारा प्रदान किया गया जिसमें चेकलिस्ट अनुसार सभी बिंदुओ पर सार्थक चर्चा हुई।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामनिवास सेंवर ने बताया कि प्रशिक्षण में विभिन्न विषय विशेषज्ञों के द्वारा मुख्य बिंदुओं पर आमुखीकरण किया गया, जिसमे डॉ. राकेश डूडी, डॉ. शंकर सिंह शेखावत, डॉ. रवीन्द्र सारण, डॉ. सुदीप चौधरी, डॉ. किशोर चौधरी, डॉ. अमन चौधरी, डॉ. तरुण चौधरी, डॉ. चंद्रकांत तंवर उपस्थित हुए। तीन दिन तक चले प्रशिक्षण में क्वालिटी सेल मेम्बर डॉ नरेश दायमा, एलडीसी सुप्रीम प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



