अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए का खुलासा-यूक्रेन ने पुतिन के आवास को निशाना नहीं बनाया
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
वाशिंगटन, 01 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका की खुफिया संस्था सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) ने खुलासा किया है कि यूक्रेन ने ड्रोन हमले में पुतिन के आवास को निशाना नहीं बनाया। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि सीआईए ने क्रेमलिन के दावे के बाद सच पता लगाने के लिए यूक्रेन ड्रोन हमले का आकलन किया। इसमें कहा गया है कि यूक्रेन ने अपने देश के उत्तर में हाल ही में हुए ड्रोन हमले में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इस्तेमाल किए जाने वाले आवास को निशाना नहीं बनाया । यह आकलन सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन कॉल पर रूसी नेता के किए गए दावे को गलत साबित करती है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि सीआईए डायरेक्टर जॉन रैटक्लिफ ने बुधवार को ट्रंप को इस आकलन के बारे में जानकारी दी।
उल्लेखनीय है, रूस ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया था कि यूक्रेन ने सोमवार को पुतिन के घर पर हमला करने की कोशिश की। इसके बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा था कि वह यूक्रेन की इस कार्रवाई से परेशान हैं। हालांकि यूक्रेन ने इस तरह के किसी भी हमले के पीछे होने से इनकार किया था।
सूत्रों ने बताया कि रैटक्लिफ ने ट्रंप को बताया कि सीआईए को इस पर यकीन नहीं था। कि यह सच है। ट्रंप ने बुधवार को ट्रुथ सोशल पर न्यूयॉर्क पोस्ट के एक संपादकीय का लिंक पोस्ट किया, जिसका शीर्षक था, पुतिन का 'हमले' का दिखावा दिखाता है और रूस ही शांति के रास्ते में रुकावट बन रहा है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि वह कोई सबूत नहीं दे सकते। मीडिया को क्रेमलिन की बात पर यकीन करना चाहिए। सीआईए ने क्रेमलिन के दावे पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद



