पलवल पुलिस ने नशीले कैप्सूल के साथ एक युवक को दबोचा

पलवल, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले की होडल सीआईए टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उझीना ड्रेन के पास से एक बाइक सवार युवक को 621 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में की गई।

सीआईए प्रभारी जगविंदर सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ गांव निवासी मनीष प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बेचने के इरादे से कोसीकला (उत्तर प्रदेश) से होडल की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर उझीना ड्रेन के पास नाकाबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान बाइक को रोका गया।

आरोपी ने तलाशी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी की मांग की। इसके बाद डीएसपी हथीन महेंद्र सिंह की निगरानी में तलाशी ली गई, जिसमें आरोपी के कब्जे से 621 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी की बाइक भी कब्जे में ले ली।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी इन नशीले कैप्सूलों की आपूर्ति कहां से करता था और किन लोगों को बेचता था। पुलिस का उद्देश्य नशा तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग